पिछले लोकसभा चुनाव में ज्यादातर उम्मीदवार नहीं बचा पाए थे अपनी जमानत

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 11:56 AM (IST)

तरनतारन(रमन): लोकसभा हलका खडूर साहिब के लिए 2014 में हुए चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से वोट लेने में नोटा 5वें नंबर पर रहा, जबकि 13 उम्मीदवार ऐसे थे जो वोट लेने में पिछड़ते गए। इन सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। हालांकि 13,990 वोट लेकर पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान भी अपनी जमानत बचा नहीं पाए थे। इसमें देश की प्रमुख पार्टी बसपा भी शामिल है। 

PunjabKesari

अकाली दल को मिली थी बढ़त 
2014 के लोकसभा चुनाव में रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा जो शिरोमणि अकाली दल बादल की टिकट पर मैदान में उतरे थे, को सभी 9 हलकों से बढ़त मिली थी। ब्रह्मपुरा को कुल 4,67,332, कांग्रेस के हरमिंद्र सिंह गिल को कुल 3,66,763, आम आदमी पार्टी के भाई बलदीप सिंह को कुल 1,44,521, शिअद (अ) के सिमरनजीत सिंह मान को 13,990 वोट मिले थे, जबकि आजाद प्रत्याशी गुरनाम सिंह 9307 व बसपा के सुच्चा सिंह मान 8491 वोट लेकर अपनी जमानत नहीं बचा सके थे। इन चुनावों में समाजवादी पार्टी के स्टीफन मसीह को 4329, आजाद बलविंद्र सिंह को 3804, भूपिंद्र सिंह को 3282, जसबीर सिंह को 3114, बसपा (अ) के बलवंत सिंह सुल्तानपुरी को 2930, आजाद महिं सिंह हमीरा को 1720, सुखचैन चंद को 1313, गुरपाल सिंह को 1182, सुखवंत सिंह को 1053, कंवलजीत सिंह को 962, सुखदेव सिंह चौहान को 801 वोट लेकर घर वापस लौटना पड़ा था। 

PunjabKesari

हजारों लोगों ने नोटा का बटन दबा उम्मीदवारों को नकारा था 
लोकसभा हलका खडूर साहिब के लोगों की बात करें तो पिछले चुनाव में कुल 9 विधानसभा हलकों में 5624 लोगों ने नोटा का बटन दबा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को नकार दिया था। हालांकि इस चुनाव में 17 उम्मीदवारों में से 13 उम्मीदवारों को नोटा से कम वोटों पर संतोष करना पड़ा था। सबसे अधिक वोट विधानसभा हलका पट्टी में नोटा को मिले थे। यहां पर 824 वोट नोटा के खाते में गए। इसी तरह हलका खेमकरण में 750, जीरा में 685, तरनतारन में 660, जंडियाला गुरु में 623, कपूरथला में 622, खडूर साहिब में 556, बाबा बकाला में 491 व सुल्तानपुर लोधी में 413 वोट नोटा को मिले थे। 

PunjabKesari

जीरा विधानसभा हलके में हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग 
हलका जीरा में 72.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि जंडियाला गुरु में 64.55 प्रतिशत, तरनतारन में 63.69 प्रतिशत, खेमकरण में 67.35 प्रतिशती, पट्टी में 66.94 प्रतिशत ,खडूर साहिब में 68.93 प्रतिशत, बाबा बकाला में 59.65 प्रतिशत, सुल्तानपुर लोधी में 71.38 प्रतिशत, कपूरथला में 68.18 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।   

PunjabKesari

इस बार कुल 1902 पोलिंग स्टेशनों पर डाले जाएंगे वोट
लोकसभा हलका खडूर साहिब के अधीन आते 9 विधानसभा हलकों में से सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन खेमकरण हलके में बनाए गए हैं। यहां पर 231 पोङ्क्षलग स्टेशन हैं, जबकि बाबा बकाला हलके में 226 पोलिंग स्टेशन, खडूर साहिब में 225, जीरा में 223, पट्टी में 213, तरनतारन में 209, जंडियाला में 201, सुल्तानपुर लोधी में 190 व सबसे कम कपूरथला में 184 पोलिंग स्टेशन है। चुनाव आयोग के निर्देशों पर क्षेत्रों में तैनात कोई भी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपना मोबाइल बंद नहीं करेंगे, ताकि किसी वोटर को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। यानि इस बार कुल 1902 पोलिंग स्टेशनों पर वोट डाले जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News