लोकसभा चुनाव : पंजाब में वोटिंग में 45 दिन बाकी, सिर्फ 2 सीटों पर ही घोषित हुए हैं चारों पार्टियों के उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 10:37 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में वोटिंग होने में 45 दिन बाकी रह गए हैं। इससे पहले भले ही चारों पार्टियों द्वारा कुछेक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी द्वारा अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ नहीं की गई है जिसके चलते अब तक सिर्फ 2 सीटों पर ही चारों पार्टियों के उम्मीदवार घोषित हुए हैं, जिनमें अमृतसर व पटियाला का नाम शामिल है। जबकि 6 सीटों पर अब तक 3 व 4 सीटों 2 पार्टियों द्वारा ही उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

अब तक इन उम्मीदवारों की हुई है घोषणा

अमृतसर : गुरजीत औजला (कांग्रेस) , तरनजीत संधू (भाजपा), अनिल जोशी (अकाली दल), कुलदीप धालीवाल (आप)
पटियाला : धर्मवीर गांधी (कांग्रेस) , परनीत कौर (भाजपा), एन के शर्मा (अकाली दल), डा. बलबीर सिंह (आप)
फतेहगढ़ साहिब : डा. अमर सिंह (कांग्रेस) , बिक्रमजीत खालसा (अकाली दल), गुरप्रीत जी.पी. (आप)
फरीदकोट : हंसराज हंस (भाजपा), राजविंद्र सिंह (अकाली दल), करमजीत अनमोल (आप)
संगरूर : सुखपाल खैहरा (कांग्रेस) , इकबाल सिंह झूंदा (अकाली दल), मीत हेयर (आप)
बठिंडा : जीत मोहिंदर सिद्धू (कांग्रेस) , गुरमीत सिंह खुंडियां (आप), परमपाल कौर (भाजपा)
जालंधर : चरणजीत चन्नी (कांग्रेस) , सुशील रिंकू (भाजपा), पवन टीनू (आप)
गुरदासपुर : दिनेश बब्बु (भाजपा), दलजीत चीमा (अकाली दल), शैरी कलसी (आप)
आनंदपुर साहिब : प्रेम सिंह चंदूमाजरा (अकाली दल), मलविंदर कंग (आप)
लुधियाना : रवनीत बिट्टू (भाजपा), अशोक पराशर पप्पी (आप)
होशियारपुर : राज कुमार चब्बेवाल (आप), अनीता सोम प्रकाश (भाजपा)
खडूर साहिब : लालजीत भुल्लर (आप), मंजीत सिंह मियांविंड (भाजपा)

फिरोजपुर में है सिर्फ एक उम्मीदवार

लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के मामले से जुड़ा सबसे रोचक पहलू यह सामने आया है कि फिरोजपुर में अब तक सिर्फ एक उम्मीदवार ‘आप’ के काका बराड़ ही मैदान में हैं। यहां के अकाली दल के मौजूदा सांसद सुखबीर बादल चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं और आम आदमी पार्टी को छोड़कर अन्य पार्टियों द्वारा अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News