इस दिन होने जा रहा अकाली दल के नए प्रधान का चुनाव, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी में आज बड़ा फैसला लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के नए प्रधान के चुनाव के लिए फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि, आम प्रतिनिधि बैठक 12 अप्रैल को तेजा सिंह समुंद्री हॉल, श्री दरबार साहिब परिसर, अमृतसर साहिब में होगी।
पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी यह निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को तलवंडी साबो में एक विशाल राजनीतिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि वर्किंग कमेटी ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here