Punjab : 2 महीने से बंद फैक्ट्री का बिजली बिल देख मालिक के उड़े होश, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 04:47 PM (IST)
जालंधर : फिल्लौर से बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां 2 महीने से बंद पड़ी फैक्ट्री का बिजली का बिल आ गया। पंजाब में अकसर देखा जाता है कि बिजली विभाग द्वारा गलत बिल भेजे जा रहे हैं, लेकिन इस बार हैरानीजनक मामला है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्लौर के गांव गन्ना में पिछले 2 महीने से बंद पड़ी कलश फूड फैक्टरी को बिजली विभाग ने 55 हजार रुपए का बिल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि 2017 से गांव में सॉस व जैम बनाने वाली फैक्ट्री का 2 महीने पहले बिजली कनेक्शन काटने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश जारी किए थे, जिसके चलते 27 जून को फैक्ट्री का कनैक्शन भी काट दिय गया। इसके बाद फैक्ट्री बंद हो गई जिसके बावजूद आज फैक्टरी का बिल 55 हजार रुपए आ गया है। इस संबंधी जब बिजली विभाग से बात की गई तो उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here