उड़ गए गरीब परिवार के होश! एक बल्ब का बिल आया लाखों में

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 10:13 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद हर घर में 600 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी औह जिन घरों का बकाया है बिजली बिल रहता है उनके भी माफ कर दिए जाएंगे। जिसके बाद कई लोगों का बिजली बिल तो जीरो आ गया, लेकिन अमृतसर के सेंट्रल फतेहपुर इलाके के एक घर का बिल 5 लाख 80 हजार 230 रुपए आया है। इसके बाद पूरा परिवार सोच में पड़ गया है।

PunjabKesari

पत्रकारों से बातचीत करते हुए घर के बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ घर में रहती है और घर में सिर्फ एक बल्ब ही जलता है पिछले 10 साल से उनका बिजली का बिल 0 था लेकिन इस बार उसका बिजली का बिल 6 लाख के करीब आया जिसे देखकर वे हैरान रह गए। महिला ने बताया कि उसका पति भी मानसिक रूप से ठीक नहीं है और वह घरों में झाडू लगाकर मेहनत मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं और अब बिजली विभाग की छोटी सी गलती से परेशान हो गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग और पंजाब सरकार से गुहार लगाई है उनका बिजली बिल माफ किया जाए।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने हर अमीर और गरीब आदमी को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी है और उसके बाद पंजाब सरकार ने दावा किया है कि पंजाब में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को बिजली का बिल जीरो मिलेगा, लेकिन इस बीच, बिजली विभाग के फेल होने के कारण एक परिवार का करीब 6 लाख का बिजली बिल आया है। अब देखना यह होगा कि बिजली विभाग इस गलती को सुधारता है या इस बिजली बिल को ठीक करने के लिए परिवार को धक्का देना पड़ता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News