पठानकोट कैंट से अचानक लापता हो गया जवान! पत्नी को आए एक Message ने उड़ाए होश

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:25 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पठानकोट के मामून आर्मी कैंट से 4 दिन पहले सेना के जवान के अचानक लपाता होने से हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले की शिकायत सेनिक की पत्नी ने  पुलिस को दी है।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने पति के साथ ही पठानकोट के मामून आर्मी कैंप में रहती है। 15 मई को उसका पति सलिंदर कुमार घर से सामान लेने निकला था जो वापस नहीं लौटा, जिसके बाद एक मैसेज मिला, कि तुम्हारे पति को अगवा कर लिया गया है हमें पैसे भेजो।  थाना मामून कैंट पठानकोट की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। लेकिन 4 दिन से लापता सैनिक रविवार रात खुद ही आर्मी कैंप में लौट आया, जिसके बाद सेना ने उसे पूछताछ के लिए बुला लिया है।   

उधर, थाना मामून प्रभारी का कहना है कि उक्त सेना जवान बिना बताए अपने घर मध्य प्रदेश चला गया था, जो रविवार रात खुद ही पठानकोट आर्मी कैंप वापस आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पैसों के चक्कर में सेना के जवान ने पूरा ड्रामा रचा था, फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News