बिजली बोर्ड का जे.ई. 17 हजार रुपए रिश्वत लेता काबू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:24 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): विजीलैंस ब्यूरो पंजाब की पुलिस द्वारा रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पी.एस.पी.सी.एल. के जे.ई. राम सिंह को 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि कथित आरोपी राम सिंह पी.एस.पी.सी.एल. सब-डिवीजन ईस्ट टैक नजदीक महेन्दरा कालेज पटियाला में तैनात था। विजीलैंस ब्यूरो ने यह कार्रवाई दविंदर सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी फीलखाना स्कूल रोड की शिकायत के आधार पर की है।

विजीलैंस ब्यूरो के अनुसार शिकायतकत्र्ता दविंदर सिंह का कहना था कि वह 15 सालों से राघोमाजरा में इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान कर रहा है जिसने दुकान में बिजली कम आने करके बिजली विभाग को शिकायत दर्ज करवाई थी।  जे.ई.ने उसकी दुकान पर अतिरिक्त लोड बारे रिपोर्ट पी.एस.पी.सी.एल. को न देने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की, पर सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ है। शिकायतकत्र्ता के अनुसार कथित आरोपी 4 हजार रुपए उसी समय और 4 हजार रुपए शाम को ले गया। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी तरफ से कथित आरोपी को बचती 17 हजार रुपए की रकम हासिल करते हुए सरकारी गवाह अमरिंदर सिंह, गगनदीप शर्मा जूनियर सहायक दफ्तर भाषा विभाग पटियाला की हाजिरी में इंस्पैक्टर प्रितपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की तरफ से काबू किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News