बठिंडा: पैट्रोल पंप पर कारिंदे से 10 हजार रुपए छीनकर कार सवार फरार
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:34 PM (IST)
बुढ़लाडा (बांसल) : पैट्रोल पंप पर लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव दातेवास में कार सवार 2 व्यक्ति गाड़ी में डीजल डलवाकर पैट्रोल पंप के कारिंदे से 10000 रुपए छीनकर फरार हो गए। थाना सदर बुढलाडा की पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया है पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस की जांच अनुसार आरोपी कई जगहों पर ऐसी वारदातें कर चुके हैं। गांव दातेवास में पैट्रोल पंप मालिक जंगीर सिंह ने बताया कि कार सवार कुछ व्यक्तियों ने पैट्रोल पंप से 11825 रुपए का डीजल कार व गाड़ियों के लिए डीजलर डलवाया और बाद में पैसे देने का नाटक करते हुए डीजल डालने वाले कारिंदे से 10000 रुपए छीनकर फरार हो गए।
उन्होंने पुलिस को कार नंबर व व्यक्तियों की पहचान बताई, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक पवित्र सिंह वासी संगतपुरा (संगरूर) व पैसे छीनकर भागने वाले मनप्रीत सिंह वासी जस्सड़वाल (मानसा) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि आरोपी शीघ्र पकड़ लिए जाएंगे, जो पहले भी कई ऐसी वारदातें कर चुके हैं। वे गाड़ी पर जाली नंबर लगाकर वारदात करते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

