बिजली संकट : पंजाब में शनिवार को बंद रहेगी ये इंडस्ट्री
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 09:51 PM (IST)

पटियाला : राज्य में बिजली संकट गहराता जा रहा है। इसी को ध्यान में पीएसपीसीएल की तरफ से शनिवार को राज्य में अधिकतर इंडस्ट्री बंद रखने के लिए अंदरखाते निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खबर मिली है कि आदेशों में कहा गया है कि बिजली की कमी को देखते हुए 30 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक इंडस्ट्रियल कनैक्शन बंद रहेंगे। इसके लिए जारी आदेशों में कैटागिरी 1, कैटागिरी 2, कैटागिरी-3 व कैटागिरी -4 के तहत आने वाली इंडस्ट्री को शनिवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बंद रखा जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब में बिजली संकट तेजी से गहराता जा रहा है। राज्य में इस समय बिजली को लेकर किसानों से लेकर आम जनता तक हर कोई परेशान है। शहरी इलाकों को छोड़ दें तो ग्रामीण इलाकों में 8 से 10 घंटे तक के कट लग रहे हैं। ऊपर से भीषण गर्मी ने लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रखा है। करीब 46 डिग्री तापमान के कारण यह मांग तेजी से बढ़ी है। बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बिजली की मांग करीब 40 प्रतिशत बढ़ गई है।
पंजाब में इस समय बिजली की 9000 मैगावाट तक मांग है, जबकि पंजाब को जो बिजली मिल रही है, वह करीब 7800 मैगावाट है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार को सख्त कदम लेने पड़ रहे हैं। वैसे यह बुरी स्थिति पंजाब के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here