दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर किसानों की Emergency प्रेस कांफ्रेंस, नौजवानों से की अपील
punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 09:41 AM (IST)
पंजाब डेस्क: दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार को किसानों की चिंता है तो सरकार उनकी मांगें क्यों नहीं मानती।
यह भी पढ़ें: लुधियाना में कपड़ा कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला, दहशत का माहौल
केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार न करे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को MSP पर कानून बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की भावनाओं को कंट्रोल में किया जा सकता है। पंधेर ने कहा कि या तो हमारी मांगें मान ली जाएं या फिर हमें शांति से दिल्ली की ओर जाने दिया जाए। अशांति फैलाना हमारा मकसद नहीं है। केंद्र सरकार को देश के किसान-मजदूर के हित में फैसला लेना चाहिए।
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नौजवानों से संयम में रहने की अपील की है। डल्लेवाल ने कहा कि हमारा मकसद किसी भी तरह से शांति भंग करना नहीं है। हम 7 नवंबर से दिल्ली जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं, लेकिन रोकने के लिए इतनी बड़ी बैरिकेडिंग लगाना बहुत गलत है। हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करना चाहते हैं। सरकार को बैरिकेड हटा देना चाहिए और हमें दिल्ली की ओर मार्च करने देना चाहिए।