गुरु नानक देव अस्पताल के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 05:24 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा):  गुरु नानक देव अस्पताल में काम करने वाली स्टाफ नर्सेज की अगुवाई में दर्जा चार, पैरा मेडिकल तथा एनसिलरी स्टाफ ने पंजाब सरकार के खिलाफ आज  प्रदर्शन किया। इसकी अगुवाई नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधान नरिंदर बुट्टर, लखविंदर कौर तथा सुखजिंदर सिंह ने किया।

कर्मचारियों ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ का परख काल खत्म किया जाए और ठेके पर दशक से काम करने वाले कच्चे दर्जा चार, एनसिलरी तथा पैरा मेडिकल स्टाफ को पक्का किया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण में सरकार ने नर्सिंग, पैरा मेडिकल तथा एनसिलरी स्टाफ 1000 तथा दर्जा चार स्टाफ 750 रुपए में प्रति दिन के हिसाब से रखा है, जबकि उनके लोगों से 350 रुपए प्रति दिन के हिसाब से काम लिया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ का परख काला खत्म करके पूरी सेलरी दी जाए तथा अऩ्य कच्चे काम करने वाले मुलाजिमों को पहल के आधार पर पक्का किया जाए। इनका कहना है कि पेड वालंटियर रखने से पहले अपने लोगों की मांगोें को पूरा किया जाए। इससे पहले इन लोगों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल, गुरु नानक देव अस्पताल के एमएस, विभाग के मंत्री  तथा सूबा सरकार को भी मांग पत्र दिया है मगर गौर नहीं किया गया। इस मौके पर लखविंदर कौर, पलविंदर कौर, दिलराज कौर, अजीत पाल, रमनप्रीत, बलजीत कौर, मनदीप कौर, वीना कुमारी, हरविंदर कौर, सुखजिंदर कौर, अमनदीप सिंह, हरिंदर सिंह ग्रेवाल, सुरमुख सिंह, मनजीत सिंह, राजन आनंद, जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News