घर-घर रोजगार कारोबार मिशन के तहत पंजाब में लगेंगे रोजगार मेले, कैप्टन बांटेंगे नियुक्ति पत्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 01:54 PM (IST)

चंडीगढ़। गवर्निंग काउंसिल ऑफ पंजाब की पहली बैठक के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने ऐलान किया है कि घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के तहत युवाओं के लिए  सूबे के विभिन्न हिस्सों में 12 से 22 नवंबर तक पंजाब में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों के आयोजन के बाद कैप्टन 29 नंवबर को पटियाला में रोजगार पाने वालों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

रोजगार मेले में 60 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और इन रोजगार मेलों से 80,000 उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। मेले में अलग-अलग विभागों की ओर से चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। उन्हें रोजगार के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अपना रोजगार शुरू करने वाले उम्मीदवारों को विभाग की ओर से विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News