Jalandhar में पुलिस व बदमाशों के बीच Encounter, गोलियां की आवाज से दहला इलाका
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:04 PM (IST)
जालंधर : जिले में मुठभेड़ होने की बड़ी खबर सामने आई है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के सलेमपुर मसंदा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

घायल आरोपी की पहचान मनकरण के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर मनकरण सहित उसके 2 साथियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी जालंधर और अमृतसर में हुई कई हत्या की वारदातों में वांछित थे। कमिश्नरेट की सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि ये आरोपी जालंधर में देखे गए हैं। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए सेलमपुर मसंदा निकट बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस को फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दोनो तरफ से फायरिंग हुई, जिसमे एक घायल हो गया।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

