पंजाब में एनकाउंटर, पुलिस और स्नेचर के बीच चली गोलियां
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 03:14 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अमृतसर में पुलिस ने स्नेचर का एनकाउंटर किया गया है। खबर मिली है कि बीते दिनों पुलिस ने लूटपाट करने वाले 2 युवकों को काबू किया था। इसके बाद पुलिस बिक्रम नाम के स्नेचर को बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दी।
इस बीच जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी बिक्रम के पैर में गोली लग गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here