पंजाब में एक और Encounter, रेलवे स्टेशन के पास चली ताबड़तोड़ चली गोलियां
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:37 PM (IST)

कपूरथला/ढिल्लवां : मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन ढिल्लवां नजदीक पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंध में मौके पर पहुंचे कपूरथला जिले के एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को उक्त स्थान पर लूटपाट करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी और सुबह करीब 6:20 बजे एक मोटरसाइकिल सवार को आते देखा गया।
उक्त मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला भेजा गया है। मौके से पुलिस को 2 पिस्तौल भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच जारी है।