रंजिश ने लिया भयानक रूप, दिन दिहाड़े युवक की गोलियां मारकर हत्या
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 02:38 PM (IST)

पट्टी (सौरभ) : सदर पट्टी थाना अंतर्गत सैदपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान जगरूप सिंह (26) पुत्र हरभजन सिंह जाट निवासी सैदपुर के रूप में हुई है, जिसे घायल अवस्था में तुरंत पट्टी के निजी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का 5 साल का एक बेटा भी है। इस मौके पर मृतक के पिता हरभजन सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते सैदपुर निवासी जजबीर सिंह पुत्र दलजीत सिंह ने अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ उस पर उस समय हमला कर दिया जब जगरूप सिंह गांव में खेल मैदान में खेल कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने पिस्टल से गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।
उस वक्त मृतक का 5 साल का बेटा भी साथ में था। मृतक के पिता हरभजन सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जजबीर सिंह, जिसे आज विदेश जाना है, को तत्काल रोका जाए और गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जब डी.एस.पी. अनुमंडल पट्टी सतनाम सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में सदर पट्टी के थानाध्यक्ष हरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ आरोपी की तलाश कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here