Punjab : एकतरफा प्यार में युवक बना हैवान, नाबालिग लड़की को मारी गोली

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 07:00 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) :  पंजाब के बठिंडा शहर स्थित परसराम नगर में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। राजस्थान के गंगानगर से आए एक युवक ने एकतरफा प्यार के चलते एक नाबालिग लड़की की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल को भी कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना का पूरा घटनाक्रम पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान गंगानगर निवासी हितेष के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की गंगानगर में पढ़ाई कर रही थी, जहां उसकी दोस्ती हितेष नामक युवक से हुई थी। शनिवार को हितेष लड़की के घर पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद हितेष ने पिस्तौल से पहले लड़की के माथे पर गोली मारकर उसकी जान ले ली और फिर उसी हथियार से खुद को भी गोली मार ली। मोहल्ले में फैली दहशत घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम उठे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक द्वारा इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या अवैध। पुलिस ने जताई एकतरफा प्यार की आशंका प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला एकतरफा प्यार का हो सकता है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन किसी कारणवश रिश्तों में खटास आ गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य सबूतों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News