एस.डी.एम्ज जिले में 700 बैड वाली अतिरिक्त क्वारंटाइन सुविधा के प्रबंध सुनिश्चित करवाएं: थोरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 01:06 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): जिले में कोविड -19 प्रभावित मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही इलाज की सुविधाओं में विस्तार करने की तरफ एक और उठाते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम सिंह थोरी ने समूह एस.डी.एम  को निर्देश दिए मिशन फतेह  के अंतर्गत जिले में 700 बैडों वाली अतिरिक्त क्वारंटीन  की सुविधा के प्रबंध किए जाए।
उन्होंने कहा कि एस.डी.एम जालंधर -1 और एस.डी.एम जालंधर-2 के अधिकार क्षेत्र में 200-200 बैडों वाली जबकि एस.डी.एम नकोदर, शाहकोट और फिल्लौर 100-100 बैंडों वाली अतिरिक्त क्वारंटीन  सुविधा का प्रबंध सुनिश्चित करेंगे। कोविड -19 से ज्यादा प्रभावित होने वाले सबसे संवेदनशील आयु ग्रुप जिनमें 60 वर्ष की उम्र वर्ग के लोग, ज्यादा बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और ऐसे लोग शामिल है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है, ऐसे लोग को इन बनाए जाने वाले सैंटरों में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि करोना वायरस को लेकर किसी भी आपात स्थिति में निपटने को लेकर कंटेनमैंट और माईक्रो कंटेनमैंट बनाने के लिए कलस्स्टर बनाए जा रहे हैं। वहीं करोना वायरस को लेकर मृत्यु दर को घटाने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि कंटेनमैंट और माईक्रो कंटेनमैंट में जोखिम वाले व्यक्तियों को उनके क्षेत्रों से बाहर रहने की सुविधा दी जाएगी जब तक उनका रिहायशी क्षेत्र कंटेनमैंट जोन से बाहर नहीं आ जाता। परंतु यह सुविधा आप्शनल होगी और ऐसे व्यक्ति जो उच्च जोखिम श्रेणी में आते हैं, को एक देखभाल करने वाले के साथ रहने की आज्ञा दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News