कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बाद भी लुधियाना DC रहेंगे क्वारंटाइन, सिविल सर्जन का भी हुआ टेस्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 11:34 PM (IST)

लुधियाना(सहगल) : स्थानीय प्रशासनिक पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर में कई लोगों के करोना वायरस के पॉजिटिव आ जाने के बाद अपनी सजगता दिखाते हुए  कोरोना वायरस के टेस्ट कराए हैं। हालांकि सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं फिर भी एतियात के तौर पर जिलाधीश ने एकांतवास की घोषणा की उन्होंने कहा कि आपने प्रशासनिक कामकाज को जारी रखेंगे पर करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनहित के लिए अपने आप को एकांतवास में रखेंगे। उन्होंने लोगों को भी लाकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है।

हल्के प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि 14 अप्रैल को जिला मंडी अफसर के साथ मीटिंग में मिस सभी मुख्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला मंडी अफसर के पार्टी में जाने के बाद सभी ने अब तक टेस्ट कराना जरूरी समझा जिला मंडी अफसर के साथ 14 तारीख को इन अधिकारियों की एक मीटिंग भी हुई जिला मंडी अफसर जसवीर कौर कोरोना की पॉजिटिव मरीज आने के बाद अधिकारियों ने एतिहात बरतनी शुरू कर क्योंकि इस अवधि के दौरान मीटिंग दर मीटिंग में वह सैकड़ों लोगों से मिले हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश बग्गा ने बताया कि जिलाधीश के अलावा उन्होंने भी अपना करोना वायरस का टेस्ट कराया है। इसके अलावा कुछ पुलिस अधिकारियों और एसडीएम भी टैस्ट कराने वालों में शामिल है जो 14 तारीख की मीटिंग में उपस्थित थे उन्होंने कहा सुखद बात यह है कि  सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

somnath

Recommended News

Related News