पंजाब में हथियार लाइसेंस के लिए पूर्व सैनिकों और सीनियर सिटीजन को डोप टैस्ट से छूट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 09:59 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हथियारों के लाइसेंस जारी करने और इनके नवीकरण संबंधी अनिवार्य डोप टैस्ट से भूतपूर्व सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने का फ़ैसला किया है। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने यह फ़ैसला भूतपूर्व सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों के ग्रुप द्वारा की गई विनती के संदर्भ में लिया ।उन्होंने कहा था कि उनमें से अधिकतर के पास दशकों से हथियारों के लाइसेंस हैं ।

मुख्यमंत्री ने उनकी इस बात से सहमति जताई और उनके रिकॉर्ड और उम्र को ध्यान में रखते हुए उनको छूट देने का फ़ैसला लिया। राज्य सरकार द्वारा निवेदकों को हथियारों के लाइसेंस जारी करने के लिए डोप टैस्ट को अनिवार्य बनाये जाने के लिए गए फ़ैसले से तकरीबन छह महीने के बाद यह फैसला लिया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News