PSEB 10वीं के Exam दौरान गणित का पेपर रद्द, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 11:16 AM (IST)

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की चल रही परीक्षाओं दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल  अयाली खुर्द ज़िला लुधियाना में हुई गणित विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई। 

इस संबंधित यहां शिक्षा बोर्ड ने जारी एक बयान के द्वारा कहा कि सोशल मीडिया पर इस परीक्षा केंद्र संबंधित कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें  दिखाया गया था कि कुछ अध्यापकों ने परीक्षा केंद्र अंदर ज़बरदस्ती शोर -शराबा करके परीक्षा में विघ्न डाला था। इसके चलते इस परीक्षा केंद्र में बैठे 252 परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी है।इस संबंध में सबंधित परीक्षा केंद्र के परीक्षा कंट्रोलर और 3 अध्यापकों के ख़िलाफ़ जांच -पड़ताल की जा रही है और आरोपी पाए जाने पर उनके  ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। यह परीक्षा दोबारा करवाने के लिए बोर्ड की तरफ से अलग तौर पर सूचित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News