पंजाब के इस स्कूल में कोविड नियमों का उल्लंघन कर चल रही थी परीक्षा, विभाग ने उठाया ये कदम
punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 09:42 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): निजी स्कूल द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन तथा जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने के कारण जिला प्रशासन ने स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गुरदासपुर रोड पर स्थित सेंट जोसेफ कान्वैंट स्कूल द्वारा बच्चों को स्कूल में बुलाकर परीक्षा ली जा रही थी। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने जिला उपायुक्त द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए नियमों की अनदेखी न करने की जानकारी दी। जैसे ही स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के ध्यान में आया तो उन्होंने स्कूल में पहुंच कर बनती कार्रवाई की।
मौके पर पहुंचे डिप्टी डी.ई.ओ. राजेश्वर सिंह सलारिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त स्कूल में बच्चों को बुलाकर परीक्षाएं ली जा रही हैं। जब उन्होंने दौरा किया तो 100 के करीब बच्चे परीक्षा दे रहे थे, लेकिन स्कूल द्वारा 70 के करीब बच्चों को स्कूल में बुलाने बारे जानकारी दी गई है जोकि कोविड नियमों के खिलाफ है। उक्त स्कूल की रिपोर्ट तैयार करके प्रिंसीपल सैक्रेटरी को भेज दी गई है, जो दिशा-निर्देश आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। डिवीजन नं.-1 के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के पश्चात उक्त स्कूल के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here