Students के लिए जरूरी खबर, इस University की परीक्षाएं स्थगित
punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 08:59 AM (IST)

जैतो(गुरमीतपाल): प्रबंधकीय कारणों के चलते पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की ओर से 2 से 7 जनवरी, 2023 तक होने वाली समूह परीक्षाएं मुल्तवी की गई हैं।
इन तारीखों को होने वाले पेपरों की नई परीक्षा तिथि संबंधी डेटशीटें रिवाइज कर जल्द ही यूनिवर्सिटी की वैबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। यह स्पष्ट है कि इन कोर्सों की 7 जनवरी, 2023 के बाद वाली परीक्षाएं पहले निर्धारित डेटशीटों के अनुसार ही होंगी। एंट्री प्वाइंट कोर्सों की परीक्षाएं जो 2 जनवरी, 2023 से आरंभ होनी थीं, वे भी 9 जनवरी से आरंभ होंगी।