आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 05:07 PM (IST)

लुधियाना : आबकारी विभाग की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करते हुए रविवार को अवैध व्हिस्की की 12 पेटी व बीयर की 700 बोतल सहित अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल के पास चंडीगढ़ रोड पर एक चेकिंग प्वाइंट रखा गया था। इस दौरान टीम ने स्विफ्ट डिजायर (पीबी-91एच-9816) को इंटरसेप्ट किया और चैकिंग के दौरान कार सवार को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान बिक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में न्यू सरपंच कॉलोनी में छापेमारी की गई, जहां से टीम ने ओम प्रकाश के घर से इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए) और बीयर ब्रांडेड बी यंग की 700 बोतलें बरामद कीं। टीम ने कमलेश नाम के एक व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया लेकिन मकान मालिक ओम प्रकाश मौके से फरार हो गया। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और फरार ओम प्रकाश की तलाश शुरू कर दी गई।
एक अन्य छापेमारी में रतनहेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास स्लम क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक कश्मीर सिंह ने अन्य कर्मचारियों के साथ छापेमारी की। चेकिंग के दौरान टीम ने 12 बोतलें जब्त की और रतनहेरी के शिव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार भी कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here