एक्साइज विभाग की चिकन कॉर्नर व रैस्टोरैंट में दबिश, मची खलबली

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 11:40 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): एक्साइज विभाग द्वारा लुधियाना में चिकन कार्नर व रैस्टोरैंटों पर अवैध रूप से शराब परोसने को लेकर रैगुलर चैकिंग की गई। डिप्टी एक्साइज (पटियाला जोन) के आदेश लुधियाना शहर में गैर-कानूनी तौर पर चिकन कॉर्नर में शराब परोसे जाने को लेकर दैनिक अघोषित जांच के संबंध में लुधियाना ईस्ट और लुधियाना वेस्ट जिले में तैनात एक्साइज इंस्पैक्टर को साप्ताहिक ड्यूटी पर लगाया गया है। जिसके अनुसार ऐसे स्थानों की प्रतिदिन एक्साइज स्टाफ द्वारा लगातार जांच की जा रही है। यह कार्रवाई एक्साइज असिस्टैंट कमिश्नर एक्साइज वेस्ट इंद्रजीत सिंह नागपाल व असिस्टैंट कमिश्नर एक्साइज ईस्ट हरप्रीत सिंह की अगुवाई में और एक्साइज ऑफिसर हरजोत सिंह की निगरानी में की गई। इसी चैकिंग के क्रम में 6 सितम्बर को एक्साइज इंस्पैक्टर दलजिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ढींडसा और एक्साइज पुलिस स्टाफ की दो टीमें बनाकर ऐसे गैर-कानूनी स्थानों एवं चिकन कॉर्नर की औचक जांच की गई।

इस दौरान अमन चिकन कार्नर (ऋषि नगर), बलाकि चिकन कॉर्नर, बाबा चिकन कॉर्नर (नजदीक पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी), अमन चिकन कॉर्नर (नजदीक इश्मीत चौक), लार्क रैस्टोरैंट (नजदीक इश्मित चौक) के पास स्थित चिकन कार्नर की चैकिंग की गई। जांच के दौरान पता चला कि इन जगहों पर कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं कर रहा था। कुछ लोग गाड़ियों में बैठे थे, जिन्हें पुलिस कर्मचारियों की मदद द्वारा मौके से हटाया गया। इस दौरान एक्साइज स्टाफ द्वारा ऐसे अस्वीकार्य स्थानों की जांच की गई।

मालिकों व प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी गई कि यह रैंडम चैकिंग भविष्य में भी जारी रहेगी और यदि आपके द्वारा कानून का उल्लंघन किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि चैकिंग के दौरान कानूनी उल्लंघन की बात सामने नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि जन्माष्टमी का पावन पर्व होने के चलते रैस्टोरैंट, बार व चिकन कॉर्नर पर बहुत कम भीड़ देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News