अब इन Softwares का इस्तेमाल करेगा आबकारी विभाग, कैबिनेट मंत्री Cheema ने Kerala जाकर ली जानकारी
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 04:47 PM (IST)

चंडीगढ़: वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, वित्त कमिश्नर कर विकास प्रताप और आबकारी कमिश्नर वरुण रुजम के नेतृत्व में पंजाब सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने केरल आबकारी विभाग द्वारा उपयोग किए जा रहे सप्लाई चेन प्रबंधन ई.आर.पी. सॉफ्टवेयर और पी.ओ.एस. (प्वाइंट ऑफ सेल) का अध्ययन करने के लिए केरल का दौरा किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य राजस्व रिसाव को रोकने और आबकारी राजस्व में वृद्धि के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण तकनीकी उपायों के बारे में जानना था। उन्होंने कहा कि एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग (ई.आर.पी.) सॉफ्टवेयर पंजाब आबकारी विभाग को इसकी मुख्य गतिविधियों का एक एकीकृत और वास्तविक समय का दृश्य प्रदान करेगा जोकि एक केंद्रीय प्रणाली के माध्यम से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए चीमा ने बताया कि ये सॉफ्टवेयर प्रशासन में अधिक पारदर्शिता लाने में भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान केरल सरकार के अधिकारियों द्वारा उनके आबकारी विभाग द्वारा उपयोग किए जा रहे तकनीकी समाधानों के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई। इस बीच हरपाल सिंह चीमा ने केरल के आबकारी मंत्री एम.बी. राजेश के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने केरल सरकार में अपने समकक्ष को सूचित किया कि पंजाब सरकार आबकारी राजस्व इकट्ठा करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने, राजस्व के नुकसान को रोकने के लिए व सिस्टम में रिसाव को रोकने हेतु नए सॉफ्टवेयर आधारित तकनीकी समाधान अपनाने के लिए बहुत उत्सुक है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य को विकास और समृद्धि की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी आमदन को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आबकारी विभाग अपनी कार्यकुशलता और ताकत को और बढ़ाने के लिए इन सॉफ्टवेयर समाधानों को अपनाने हेतु आवश्यक कदम उठाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here