अब प्रात:कालीन सभा दौरान एक्स्ट्रा क्लास लगा सकेंगे ‘गुरु जी’

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 08:28 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की एक्स्ट्रा क्लासें अब प्रात:कालीन सभा के दौरान भी लगाई जा सकती हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों के अध्यापकों को इसके लिए हरी झंडी देते हुए कहा है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि विद्यार्थियों को उक्त एक्स्ट्रा कक्षाओं का फायदा भी मिले।

सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के अच्छे परिणाम के लिए शुरू किए गए ‘मिशन शत-प्रतिशत’ को पूरा करने के लिए अध्यापकों द्वारा बोर्ड परीक्षा वाली 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इस संबंधी अध्यापकों ने शिक्षा विभाग से अनुमति मांगी थी।  शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने एक पत्र जारी करते हुए  स्पष्ट किया कि अध्यापक स्कूलों में रोजाना आयोजित होने वाली प्रात: कालीन सभा के दौरान भी बोर्ड परीक्षाओं वाली कक्षाओं की एक्स्ट्रा क्लास लगा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News