Ludhiana: Eye Flu का सरकारी अस्पतालों में इलाज होता है मुफ्त

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 11:55 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): सरकारी अस्पतालों में आई फ्लू का निशुल्क इलाज उपलब्ध है। इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए डॉक्टर हितिंदर कौर ने बताया कि बरसात के मौसम में कंजंक्टिवाइटिस आई फ्लू जैसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर आम लोगों को बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

क्या है लक्षण

सिविल सर्जन डाॅ. हितिंदर कौर ने कहा कि अगर आंखें लाल होना, आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी आना, आंखों में सूजन, आंखों के निचले हिस्से में सूजन आदि जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी नेत्र रोग विशेषज्ञ से आंखों की जांच कराएं। उन्होंने कहा कि आंखों की यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है, इसलिए अपनी आंखों को बार-बार छूने से बचें और अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया गया तौलिया या रूमाल का उपयोग न करें।

आई फ्लू संक्रामक मरीज से बनाए रखें दूरी

उन्होंने यह भी बताया कि यदि घर में किसी सदस्य में उपरोक्त लक्षण पाए जाएं तो उसे दूर रखा जाए। यदि किसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे में उपरोक्त लक्षण पाए जाएं तो उस बच्चे को स्कूल न जाने दिया जाए और इलाज करा कर तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ही स्कूल भेजा जाए। सिविल सर्जन डाॅ. हितिंदर कौर ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में ये लक्षण हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में इसका इलाज निशुल्क किया जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News