जोड़ मेला श्री चोला साहिब के प्रबंधों को मुंह चिढ़ा रहे हैं गंदगी के ढेर

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 05:09 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(वतन): ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक, जहां श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र अंग वस्त्र श्री चोला साहिब सुशोभित है।  जहां गुरु साहिब जी के साथ सम्बन्धित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब स्थापित है, जिस कस्बे के समीप सटी भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनार्थ प्रतिदिन बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक होने आती है, लेकिन कस्बे में कूड़े के ढेरों का उचित प्रबंध न होने कारण सड़कों के आसपास गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं।  

अब जबकि कस्बे में वाॢषक जोड़ मेला श्री चोला साहिब ने दस्तक दी है और प्रशासन कस्बे में मेले के प्रबंधों को लेकर तैयार हो गया है, लेकिन कस्बो की सड़कों व आसपास लगे गंदगी के ढेर नगर कौंसिल के सफाई प्रबंधों के दावों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। कस्बे के नगर कौंसिल कार्यालय समीप स्थित वाटर पम्प के बाहर लोगों ने गोबर सुखाने हेतु रखा हुआ है। इस सड़क के किनारों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।  पंजाब सरकार द्वारा चाहे कस्बे की रिंग रोड का निर्माण करके संगत को काफी राहत पहुंचाई गई है लेकिन इस सड़क के आसपास के निर्माण को अभी तक सुंदर बनाने का कार्य शुरू नहीं हुआ। कस्बे के कुछ स्थानों पर टाइलें लगाने का कार्य ठेकेदार बीच में छोड़ कर चला गया है।इस संबंधी जब कस्बे की नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी मनमोहन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से मेले को ध्यान में रखते हुए जिले की कुछ नगर कौंसिलों से सफाई कर्मचारी बुलाए जा रहे हैं ताकि कस्बे में उचित सफाई के प्रबंध किए जा सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News