Punjab : नकली मोबाइल फोन बेचने वाले फर्जी कॉल सैंटर का भंडाफोड़, मुख्यारोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:07 PM (IST)

अमृतसर (जशन): साइबर क्राइम पुलिस अमृतसर ने लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सैंटर का भंडाफोड़ करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस फर्जी कॉल सैंटर में 80 से ज्यादा महिला कर्मचारी कार्य कर रही थीं। यह कॉल सैंटर अमृतसर के रणजीत एवेन्यू के सी-ब्लॉक स्थित एक बिल्डिंग में स्थित था। काल सैंटर में कार्य करने वाले सभी को सोशल मीडिया के एप ओ.एल.एक्स प्लेटफॉर्म पर नकली एप्पल आईफोन और सैमसंग एस-24 मोबाइल पोस्ट डालकर करके ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था। आरोपी ठगी के लिए ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करते थे।
प्रतिदिन होता था लगभग 6 लाख का अवैध कारोबार
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि उक्त कॉल सैंटर में मोबाइल फोन बेचने वाले गिरोह द्वारा लाखों की कीमत वाले मोबाइल फोन दिखाकर नकली मोबाइल फोन बेचे जा रहे थे। यह गिरोह रोजाना ही 30-40 नकली फोन ऑनलाइन बेचता था, जिससे प्रतिदिन लगभग 6 लाख का अवैध कारोबार होता था। ये कर्मी लोगों को यह भरोसा दिलाते थे कि वे उन्हें असली आई व सैमसंग के महंगे फोन बेच रहे हैं जबकि असल में वो नकली फोन होते थे। पुलिस ने इस काल सैंटर में की गई छापेमारी के दौरान 47 मोबाइल फोन (29 सक्रिय सिम के साथ), 8 अतिरिक्त सिम कार्ड और विभिन्न कंपनियों के 6 लैपटॉप बरामद किए हैं।
फर्जी कॉल सैंटर में 80 से ज्यादा कर रही थीं महिला कर्मचारी कार्य
फर्जी कॉल सैंटर में 80 से ज्यादा महिला कर्मचारी कार्य कर रही थीं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुख्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की पहचान पवन नगर बटाला रोड निवासी राघव भारद्वाज के रूप में हुई है, जबकि पुलिस उसके साथी विजय नगर निवासी अंकित गंगोत्रा की तलाश में जुटी है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here