अगर आपको भी आती हैं Fake कॉल्स, तो देखिए यह खबर

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 04:01 PM (IST)

लुधियानाः फोन पर ठगी का शिकार बनाने वालों से पंजाब पुलिस ने  आम जनता को सावधान रहने के लिए कहा है। इस संबंधी लुधियाना साइबर सैल ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साइबर सैल के इंचार्ज राजेश कुमार ने कहा कि लोगों को झूठी फोन कॉल्स द्वारा ठगी का शिकार बनाया जा है। उनके पास अनेक ऐसी शिकायत आती हैं,जिसमें ठगों द्वारा ए.टी.एम. के बहाने आम जनता को चूना लगा लिया जा रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने लोगों को  जाली कॉल्स से सावधान रहने के साथ ही  फोन पर किसी के साथ बैंक खातों के कोड शेयर न करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी बैंक के नाम पर जाली कॉल्स आती हैं तो तुरंत फोन काट दिया जाना चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News