फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले बड़े गिरोह का जल्द होगा पर्दाफाश, जालंधर से जुड़ रहे तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क : फर्जी पासपोर्ट बनवाने और लोगों को धोखाधड़ी से विदेश भेजने वाले एक नए गिरोह की जांच तेज कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और भारी रकम लेकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे गैंगस्टरों, नशा तस्करों और फ्रॉड ट्रैवल एजंटों के पासपोर्ट बना कर उन्हें विदेश भेजने का काम कर रहा था। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इस रैकेट के तार जालंधर से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस और जांच एजेंसियों ने संभावित ठिकानों पर नजर रखनी शुरू कर दी है और जल्द ही कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

