Punjab: 14 कनाल की "Registry" पर मचा बवाल, मामला होश उड़ा देगा

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 11:20 AM (IST)

लुधियाना( पंकज ): हंबड़ा रोड स्थित पस्च्मि तहसील में एनआरआई की करोड़ो रूपए की कीमत वाली 14 कनाल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री को रजिस्टर्ड करने वाले तहसीलदार जगसीर सिंह ने तुरंत वालंटियर रिटायरमेंट के लिए अप्लाई कर दिया है। बता दे की एनआरआई दीप सिंह की करोड़ो रूपए कीमत वाली जमीन गांव नूरपुर में है जिसकी पिछले दिनों पंचकूला के एक कारोबारी दीपक गोयल के नाम पर रजिस्ट्री की गई थी।

इससे पहले की इस जमीन का इंतकाल खरीददार के नाम पर दर्ज होता उससे पहले ही इस बात का खुलासा हो गया की जमीन के असल मालिक की जगह किसी फर्जी दीप सिंह को खड़ा करके जमीन की रजिस्ट्री की गई है , इतना ही नहीं रजिस्ट्री में डाले गए चेक की भी पेमेंट स्टॉप करवा दी गई थी , हलाकि इस मामले में तहसीलदार जगसीर सिंह की तरफ से ही उच्च अधिकारियो के साथ साथ पुलिस को तस्दीक हुई फर्जी रजिस्ट्री संबंधी भेजी शिकायत कर करवाई के लिए लिखा गया था , लेकिन अगले दिन ही तहसील पहुंची विजिलेंस ने घंटो इस गड़बड़घोटाले की जाँच शुरू करते हुवे तहसीलदार सहित बाकि स्टाफ से घंटो पूछताछ की थी ,सूत्रों की माने तो विजिलेंस ने 100 करोड़ से ज्यादा के इस घोटाले में सलिप्त माफिया की कॉल डिटेल तक निकलवा कर पुरे खेल से पर्दा उठाते हुवे अपनी रिपोर्ट चंडीगढ़ हेड क्वाटर भेज दी है और जल्द ही इस मामले में अगली करवाई होने जा रही है !

तहसीलदार ने भरी रिटायर्मेंट
तहसीलदार जगसीर सिंह जो की इसी वर्ष जून माह में रिटायर होने जा रहा था ने फर्जी रजिस्ट्री के मामले में बढ़ते विवाद के बाद पहले तो विदेश में रहने वाली अपनी करीबी रिश्तेदार का चंडीगढ़ में हुवे ऑपरेशन का हवाला देते हुवे डीसी को पत्र भेज 26 फरवरी से 3 मार्च तक की छुटी अप्लाई की थी , लेकिन वीरवार को अचानक जगसीर सिंह ने रिटायरमेंट के चार माह पहले ही वालंटियर रिटायरमेंट के लिए अप्लाई कर दिया , नियम मुताबिक अगर कोई सरकारी कर्मचारी बिना सरकार को सूचित किये तुरंत वालंटियर रिटायरमेंट के लिए अप्लाई करता है तो उसे तीन माह की तनख्वाह सरकार के पास जमा करवानी पड़ती है , जगसीर सिंह ने भी वीरवार को चार लाख के करीब राशि संबंधित विभाग के पास जमा करवा रिटायरमेंट अप्लाई कर दी है जिसकी पुष्टि संबंधित विभाग ने कर दी है ! हलाकि समय से पहले रिटायरमेंट किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी का अधिकार होता है लेकिन ऐसे समय में जब करोड़ो रूपए की कीमत वाली जमीन की हुई फर्जी रजिस्ट्री की जाँच विजिलेंस और रेवन्यू विभाग दोनों की तरफ से की जा रही है दौरान रजिस्ट्री करने वाले तहसीलदार का छुटी के लिए अप्लाई करना और इसी दौरान तुरंत रिटायरमेंट के लिए अप्लाई कर बनती रकम जमा करवा देना शक को और भी गहरा बढ़ा देता है , इस मामले में जब तहसीलदार जगसीर सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाईल स्विच ऑफ मिला !

नंबड़दार को डीसी पहले ही कर चुके सस्पेंड
बता दे की फर्जी वसीका नंबर 2024 जोकि 11 फरवरी 2025 जो की तस्दीक किया गया था में खरीददार दीपक गोयल की शिकायत पर डीसी जतिंदर जोरवाल दुवारा फर्जी दीप सिंह की पहचान करने वाले गवाह नंबड़दार बघेल सिंह निवासी गांव दाद को नियमो के उल्ट जाकर गांव नूरपुर बेट के वसीका में गवाही डालने के आरोप में पहले ही सस्पेंड कर दिया था , इस मामले में तहसील में पिछले लम्बे समय से वसीके रजिस्टर्ड करवाने वाले एक और शख्स की भूमिका भी शक के दायरे में आ चुकी है , विजिलेंस सूत्रों की माने तो जल्द ही इस मामले में सलिप्त आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है !

तहसीलदार जगसीर सिंह का विवादों से लम्बा रिश्ता
तहसीलदार जगसीर सिंह का विवादों के साथ चोली दामन का साथ है , नायब तहसीलदार नाभा और धार कला ( पठानकोट ) रहते हुवे इस पर ना सिर्फ गलत ढंग से जमीन की तकसीम करने के आरोप लग चुके है बल्कि खुद विजिलेंस डायरेक्टर अरुण सैनी दुवारा वर्ष 1 जून 2023 में निकाली गई भ्र्ष्ट तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की लिस्ट में भी जगसीर सिंह का नाम पहले नंबर पर है , तहसीलदार जगसीर सिंह वही अधिकारी है जिसने कुछ माह पहले ही मुख्य सचिव को एक पत्र भेज शिकायत की थी पस्च्मि तहसील में उसकी तैनाती के बाद से दलाल किस्म के कुछ लोग उसे ब्लेक मेल कर रहे है , पहले पूर्वी और रायकोट के बाद फिर पस्च्मि तहसील में कार्यरत जगसीर सिंह का लुधियाना से विशेष लगाव किसी से छिपा नहीं है , जगसीर सिंह के खिलाफ उसी के ड्राइवर दुवारा भी संगीन आरोप लगाए जा चुके है इसी के साथ आमदन से ज्यादा सम्पति बनाने के आरोपों में भी उसके खिलाफ विजिलेंस में शिकायते हो चुकी है !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News