500-500 के नकली नोटों सहित पति-पत्नी गिरफ्तार, जांच में खुल सकती हैं और भी परतें
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 02:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आई.बी.) की सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने 29 सितंबर को दो युवकों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी राजस्थान के झालावाड़ से चंडीगढ़ कुरियर के जरिए 500 रुपये के नकली नोट भेज रहे थे। इनके पास से करीब 10.19 लाख रुपये की नकली करंसी बरामद हुई। जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने झालावाड़ में किराए पर रहने वाले एक दंपत्ति को भी गिरफ्तार किया, जो चंडीगढ़ में नकली नोट कुरियर कर रहे थे। दंपत्ति के पास से 12.20 लाख रुपये की नकली करंसी बरामद हुई।
इसके अलावा आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, कलर प्रिंटर, कटर, कागज, स्याही और बड़ी संख्या में स्क्रीन फ्रेम इमेज भी बरामद की गई हैं। चारों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आईबी से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने चार दिन पहले गौरव और विक्रम को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक हिमाचल प्रदेश और दूसरा लुधियाना का रहने वाला है। इनके पास से हेक्टर और ऑल्टो की 10 गाड़ियां बरामद हुई हैं। क्राइम ब्रांच ने गौरव के पास से 500-500 रुपये के 1646 नकली नोट (8.32 लाख रुपये) और विक्रम के पास से 500-500 रुपये के 392 नकली नोट (1.96 लाख रुपये) बरामद किए। क्राइम ब्रांच ने दोनों को जिला अदालत में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगा था लेकिन अदालत ने 6 दिन की रिमांड मंजूर मिला।
रिमांड पर पूछताछ के दौरान, उनकी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने झालावाड़ से जतिंदर शर्मा और उसकी पत्नी रजनी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत करीब 12.20 लाख रुपये है। सूत्रों के अनुसार, इसमें और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं और क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here