Border पार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश, हेरोइन व हथियारों सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 10:39 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। राज्य के खुफिया विभाग काऊंटर इंटैलीजैंस ने एक बड़े आप्रेशन के दौरान सीमा पर पाकिस्तान से हेरोइन व हथियारों की तस्करी करने वाले गुरजंट सिंह व उसके साथी गुरवेल सिंह को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन व 5 आधुनिक पिस्तौलें बरामद की गईं।
यह खुलासा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने किया। बताया गया कि काऊंटर इंटेलीजैंस को सूचना थी कि दोनों आरोपी सीमा पर पाकिस्तान में बैठे तस्करों के संपर्क में है, जहां से वह नशा व हथियारों की तस्करी कर उसे राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। इसी के मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दोनों पाकिस्तान के स्मगलरों के संपर्क में थे और उन्हीं के इशारों पर नशा व हथियार आगे सप्लाई करते थे।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा, वह पंजाब का माहौल बिगड़ने में लगा हुआ है। मगर पूरी सतर्कता बरत रही पंजाब पुलिस में खुफिया एजैंसी उसके हर मंसूबों को विफल कर रही है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here