सोशल मीडिया पर भूचाल आने की अफवाह झूठी: मौसम विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 07:57 PM (IST)

जालंधर: अभी-अभी सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि आज रात को 2.34 मिन्ट पर भूचाल आना है जिसकी कुल दूरी 400 किलोमीटर बताई गई है और इसकी लपेट में आने वाले शहर बठिंडा, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, मानसा, मुक्तसर, फरीदकोट व जलालाबाद हैं। देखते ही देखते यह मैसेज एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में होते हुए लगभग सभी के मोबाइलों तक पहुंच गया। इस कारण लोगों में भय का माहौल बन गया है।

वहीं जब इस सबंधी चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरैक्टर सुरिंदर कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज मात्र एक अफवाह है। आज रात को भूचाल की कोई खबर नहीं है। डायरेक्टर ने कहा कि भूचाल का कोई समय नहीं होता यह कभी भी आ सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी अफवाहों से सावधान रहें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News