आरोपी को पकड़ने आई पुलिस टीम को परिवार वालों ने बनाया बंधक, 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 10:26 AM (IST)

कपूरथला/सुभानपुर(भूषण/सतनाम): कार चोरी के एक मामले में वांछित आरोपी को नजदीकी गांव हमीरा में पकड़ने आई होशियारपुर के चब्बेवाल थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को 10 आरोपियों ने बंधक बनाकर हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए आरोपी को पुलिस टीम से छुड़वा लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुभानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि फरार 6 आरोपियों की तलाश जारी है।

होशियारपुर के थाना चब्बेवाल से संबंधित पुलिस टीम कार चोरी को लेकर 30 मई को परमजीत कौर पत्नी बलदेव सिंह निवासी गांव कालेवाल भगता, जिला होशियारपुर ने अपने जेठ सुखदेव सिंह निवासी गांव हमीरा के खिलाफ  केस दर्ज करवाया था। इस संबंध में पुलिस नामजद आरोपी सुखदेव सिंह को गिरफ्तार करने गांव हमीरा पहुंची थी। पुलिस जब सुखदेव सिंह को पकड़ कर गाड़ी में बैठाने लगी तो घर में मौजूद 10 लोगों ने ए.एस.आई. गुरमीत सिंह तथा कांस्टेबल कुलविंद्र सिंह को बंधक बना लिया तथा पुलिस टीम से धक्का-मुक्की करते हुए कांस्टेबल कुलविंद्र सिंह का मोबाइल फोन छीन लिया। 

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया सुखदेव सिंह कोहरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ए.एस.पी. भुलत्थ अजय गांधी तथा एस.एच.ओ. सुभानपुर विक्रमजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस टीम ने घर में मौजूद आरोपी सुखदेव सिंह की पत्नी हरदीप कौर, नजदीकी रिश्तेदार सज्जन सिंह, सज्जन सिंह की बेटी करणजोत कौर तथा वरिंद्र कौर उर्फ सोनू पत्नी सुखदीप सिंह निवासी गांव मियानी भोड़ा थाना फत्तूढींगा को काबू कर लिया। घर में मौजूद 6 अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News