जालंधर में रहता है कोरोना पॉजिटिव 'Golden Temple' के पूर्व रागी का परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 06:32 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी पद्मश्री भाई निर्मल सिंह खालसा जिन्हें कोरोनावायरस का पॉजिटिव मरीज पाया गया है का संबंध शाहकोट से है। शाहकोट में रहते उसके परिवार के छह सदस्य बीते दिनों उन्हें अस्पताल में मिलकर आए हैं। सूचना मिलने पर जालंधर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम शाहकोट के लिए रवाना हो गई है और देर शाम उन्हें सिविल अस्पताल जालंधर में आइसोलेट किए जाने की संभावन है। भाई निर्मल सिंह खालसा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मैडीकल कालेज अमृतसर की प्रिंसिपल डा. सुजाता शर्मा ने की है। भाई निर्मल सिंह दो दिन पहले ही अस्पताल दाखिल हुए थे।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही भाई निर्मल सिंह खालसा को अस्पताल में दाखिल किया गया है। भाई निर्मल सिंह को खांसी बुखार साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ थी। अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से उनकी स्क्रीनिंग करके टैस्टिंग के लिए ब्लड सैंपल ले जांच के लिए भेज दिया था। जानकारी अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमटी की तरफ से संचालित श्री गुरु राम दास मैडीकल कालेज बल में वह कुछ दिन इलाज अधीन रहे। उन्होंने डॉक्टरों से गुजारिश की थी कि उनका टैस्ट करवाया जाए। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनको गुरू नानक देव अस्पताल में रैफर कर दिया। जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News