Users को बड़ा झटका, बंद होने जा रही ये Famous App, कहीं आप तो नहीं करते Use
punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 12:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप (Skype) को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 5 मई से स्काइप पूरी तरह से बंद हो जाएगा। वहीं कंपनी का कहना है कि स्काइप बंद होने के बाद ज्यादा फोक्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) पर रखा जाएगा, जिसे पहले से भी ज्यादा पावरफुल बनाया जा रहा है।
वहीं अगर आप स्काइप से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर स्विच करते हैं, तो आपका सारा डेटा ट्रांसफर हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है।
बता दें कि स्काइप को 2003 में लॉन्च किया गया था और 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे अधिग्रहित कर लिया था। कई वर्षों तक यह वीडियो कॉलिंग के लिए प्रमुख ऐप थी पर माइक्रोसॉफ्ट ने धीरे-धीरे इसके कई फीचर्स हटा दिए। अब माइक्रोसॉफ्ट ने 22 साल बाद स्काइप को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है और वीडियो कॉलिंग और आधिकारिक काम के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को एक नया विकल्प बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here