पंजाब ने खोया एक और सितारा, मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:51 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब के मशहूर बाडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि घुम्मन इलाज के लिए अमृतसर गए थे, जहां पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा तथा उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- Body Builder वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत के बाद परिवार का पहला बयान आया सामने

गौरतलब है कि बाडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के 2027 में विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी और उन्होंने यह बात स्वीकार भी की थी कि वह 2027 में चुनाव लड़ेंगे। घुम्मन को शाकाहारी बाडी बिल्डर के तौर पर जाना जाता था और दुनिया के वह इकलौते ऐसे बाडी बिल्डर थे, जो शाकाहारी रहकर बाडी बिल्डिंग की दुनिया में बडा़ नाम कमा रहे थे। 

यह भी पढ़ें- सलमान खान जैसे हीरो के साथ काम करने वाले वरिंदर घुम्मन की कहानी रह गई अधूरी!

घुम्मन की मौत से बाडी बिल्डिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। घुम्मन पहले बाडी बिल्डर थे, जो भारत को इँटरनैशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करते थे। घुम्मन को ही मैन आफ इंडिया कहते थे। 

यह भी पढ़ें- Punjab से Bollywood तक, बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन की कहानी ‘Doleyan Ch Jaan’ से हुई थी शुरू

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News