मशहूर Comedian भारती सिंह ने खोला अपना राज : कहा-नेपाल से है सीधा रिश्ता

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:12 PM (IST)

पंजाब डैस्क : भारतीय टेलीविजन की लोकप्रिय कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह अकसर अपनी हाज़िरजवाबी और कॉमिक टाइमिंग के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग और पॉडकास्ट में एक बड़ा खुलासा किया है। भारती ने बताया कि उनका सीधा संबंध नेपाल से है। भारती ने अपने ब्लॉग में कहा कि, “मेरे पिता नेपाल से थे और मेरी मम्मी गढ़वाली हैं। मुझे बहुत प्राउड फील होता है कि मेरी रगों में नेपाल का खून दौड़ता है।” उन्होंने यह भी बताया कि नेपाली लोगों से उन्हें अलग ही लगाव है और इसी वजह से वह नेपाली खाने की ओर भी खासा झुकाव रखती हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में जब वह टीवी एक्ट्रेस सृति झा के साथ नज़र आईं तो उन्होंने वहां भी नेपाली डिशेज़ के प्रति अपने प्रेम का ज़िक्र किया।

अमृतसर में हुआ जन्म

भारती ने आगे बताया कि उनके माता-पिता बाद में पंजाब के अमृतसर शिफ्ट हो गए थे, और वहीं पर उनका जन्म हुआ। लेकिन जब वह महज़ दो साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी और मां ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की। गरीबी और संघर्ष से भरे दिनों के बावजूद भारती ने कभी हार नहीं मानी और अपने हौसले और मेहनत से आज वह सफलता के शिखर तक पहुंच चुकी हैं।

कॉमेडी से बनाई पहचान

भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो “कॉमेडी सर्कस” से की थी और फिर “इंडियाज़ गॉट टैलेंट,” “द कपिल शर्मा शो,” “नच बलिए सीजन 8,” और “लाफ्टर शेफ्स” जैसे पॉपुलर शोज़ में अपनी कॉमिक टाइमिंग और होस्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। आज वह इंडस्ट्री की टॉप फीमेल कॉमेडियन्स में गिनी जाती हैं।

संघर्ष से लग्जरी लाइफ तक

भारती अक्सर अपने संघर्ष के दिनों को याद करती हैं। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार ने बहुत गरीबी देखी है, लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं। आज भारती करोड़ों रुपये कमा रही हैं और लग्जरी लाइफ जी रही हैं।  वहीं कॉमेडियन और होस्टिंग के अलावा भारती एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। अमृतसर में उनकी मिनरल वाटर फैक्ट्री है, जहां कई लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अपने हुनर और मेहनत से भारती ने न केवल खुद को शोहरत दिलाई है बल्कि अपने पूरे परिवार को एक बेहतर जिंदगी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News