Punjab : मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma पहुंचे मां के दरबार, झलक पाने के लिए उमड़े लोगों

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 08:52 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा आज हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित माता चिंतपूर्णी दरबार पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने माता जी के दरबार में हाजिरी लगाई तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। कपिल शर्मा को पंडितों ने विशेष रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान कपिल शर्मा ने मीडिया से दूरी बनाए रखी तथा अपना पूरा ध्यान मां के चरणों में लगाया।

कपिल शर्मा का कहना है कि वह अकसर यहां माता चिंतपूर्णी जी के दर्शन करने आते रहते हैं और इस बारे एक बार फिर से उन्हें माता चिन्तपूर्णी के दर्शन करने का अवसर मिला है और वह बेहद खुश हैं। कपिल शर्मा जो कि अपनी कामेडी को लेकर दुनिया भर में जाने जाते हैं और अकसर अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर चर्चा में रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News