मशहूर पंजाबी गायक से जुड़ी सनसनीखेज खबर, होश उड़ा देगा मामला
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 09:17 AM (IST)
फिल्लौर : एक मशहूर पंजाबी गायक, गायकी की आड़ में नशा तस्करी का धंधा कर रहा था। इस गायक की पहचान शुभम लोधी के रूप में हुई है। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की तो वह धोखा देकर भागने में सफल हो गया, जबकि सूरज और उसकी पत्नी सिमरन को 120 नशीली गोलियों और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सब डिवीजन फिल्लौर सरवन सिंह बल ने कहा कि नशा तस्कर कितना भी पहुंच वाला क्यों न हो, एक न एक दिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर संजीव कपूर की पुलिस पार्टी नशा विरोधी अभियान के तहत निकटवर्ती गन्ना गांव में विशेष तलाशी अभियान चला रही थी।
इसी बीच पुलिस को पता चला कि पंजाबी गायक शुभम लोधी पुत्र हरभजन लाल पिछले काफी समय से गायकी की आड़ में ड्रग तस्करी में लिप्त है। जैसे ही पुलिस पार्टी ने उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया, जबकि पुलिस ने उसके दो सबसे करीबी साथियों सूरज पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 70 नशीली गोलियां उसकी पत्नी सिमरन को गिरफ्तार करके उसके पास से 50 नशीली गोलियां व एक मोटरसाइकिल सहित बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि गायक शुभम लोधी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि शुभम लोधी, जो पंजाब का एक अच्छा और प्रसिद्ध गायक था, जो आमतौर पर दोआबा जिले में आयोजित मेलों में देखा जाता था और जो अच्छी कमाई भी कर रहा था। सिंगिंग से ज्यादा पैसा ड्रग तस्करी में देखकर उन्होंने इस बिजनेस से जुड़कर अपना करियर खत्म कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here