बुरी फंसी मशहूर पंजाबी सिंगर Jasmine Sandlas! खड़ा हुआ नया विवाद, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 08:49 AM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी सिंगर जैसमीन नए विवाद में फंस गई है। दरअसल, जिले के गांव जुगलान के कुलदीप ने एस.पी. ऑफिस में पंजाबी गायिका जैसमीन सेंडलस के खिलाफ शिकायत दी है। कुलदीप का आरोप है कि जैसमीन ने अपने गाने में गंदी शब्दावली का इस्तेमाल किया है जिससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुलदीप ने बताया कि वह घर पर अपने परिवार के साथ मोबाइल पर रील देख रहा था, जब उसने जैसमीन के गाने में विवादास्पद शब्द सुने। इस गाने में पैसे और शोहरत के बाद गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। कुलदीप ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जैसमीन के खिलाफ गाने को लेकर कोई विवाद खड़ा हुआ हो। बता दें कि कुछ समय पहले भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील ने भी जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में जैसमीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में कहा गया था कि गायिका ने अपने गाने में गलत शब्दावली और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News