गैंगस्टरों के निशाने पर ये मशहूर Punjabi Singer, होश उड़ा देगा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 11:30 AM (IST)
 
            
            पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर R Nait गैंगस्टरों ने निशाने पर हैं। जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर R Nait को गैंगस्टरों ने धमकी देते हुए एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। इस संबंध में सिंगर ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
खबर मिली है कि पुलिस को दी शिकायत में R Nait ने बताया है कि उसने मैनेजर को विदेशी नंबरों से बार-बार फोन आ रहा है। उससे कभी लारेंस बिश्नोई तो कभी रिंदा के नाम से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सिंगर अभी विदेश में है उनके भारत आने पर पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी की क्या उन्हें भी पहले कोई धमकी भरे फोन आए हैं या सिर्फ उनके मैनेजर से ही फिरौती मांगी जा रही है।
 
     
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            