मशहूर Punjabi Singer राजवीर जवंदा अस्पताल में भर्ती, तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 11:39 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही राजवीर जवंदा ने अपनी स्टोरी में कुछ वीडियो भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की है। उनका कहना है कि उनकी नाक का ऑपरेशन हुआ है।

दरअसल, राजवीर जवंदा की नाक के अंदर मांस बढ़ गया था, जिससे उनकी आवाज पर थोड़ा असर पड़ा है। सुनने वाला भी कभी-कभी बात को तरह नहीं समझ पाता। ऐसे में राजवीर जवंदा ने अपनी नाक का ऑपरेशन करवाया क्योंकि बतौर गायक उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि राजवीर जवंदा ने यह भी बताया है कि उन्हें ये बीमारी हाल ही में नहीं हुई थी लेकिन इस बीमारी के लिए उनकी दो बार सर्जरी भी हो चुकी है। कुछ सालों में नाक का मांस फिर से बढ़ जाता हैं, जिसके कारण उन्हें फिर से इलाज कराना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नाक का पहला ऑपरेशन साल 2011 में हुआ था, इसके बाद दूसरा ऑपरेशन 2018 में और तीसरा अब यानी हाल ही में हुआ है।


