निधन से पहले ऐसी हो गर्इ थी साबर कोटी की हालत, पहचानना हो गया था मुश्किल

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 05:15 PM (IST)

जालंधर: पंंजाब के मशहूर सूफी गायक साबर कोटी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई। पंजाबी गायका रंजना भट्टी से मिली जानकारी के मुताबिक उस्ताद पूर्ण शाह कोटी के शगिरर्द साबर कोटी पिछले काफी समय से अस्पताल में उपचाराधीन थे। 

PunjabKesari image, साबर कोटी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोडउनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके अंतिम दिनों की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari image, साबर कोटी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोडइन तस्वीरों में साबर कोटी काफ़ी पतले  दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों मुताबिक, यह भी अफवाह उड़ी थी कि साबर कोटी को कैंसर था, जिस कारण उनकी ऐसी हालत हो गई थी।

PunjabKesari image, साबर कोटी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोडचर्चित गीतों असी रूहां वांगू खड़े रहे, ओ मौस्म वांगू बदल गए... व कर गईं ऐं सौदा तू मूल भी न तारिया, तेरे एतबार से गरीब जेहा मारिया... समेत हजारों गीत पंजाबियों के रू-ब-रू करने वाले साबर कोटी अपने पीछे पत्नी रीटा व दो बेटे तथा एक बेटी छोड़ गए हैं। 

PunjabKesari image, साबर कोटी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

वह परिवार समेत दीप नगर जालंधर कैंट में रह रहे थे वैसे उनकी जन्म भूमी गांव कोट करार खां जिला कपूरथला थी। उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी के विदेश से आने के बाद ही किया जाएगा। उनकी मौत पंजाबी गायकी के लिए एक बहुत बड़ा घाटा है जो कि कभी पूरा नहीं हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News