फौज में भर्ती होने का सपना देख रहा था पंजाबी, हुआ कुछ ऐसा कि...
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:10 PM (IST)

पंजाब डेस्कः शहीद सराभा मार्ग पर स्थित ऋषभ मिल्स के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब बलकरण सिंह नामक युवक को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता चमकौर सिंह पुत्र होशियार सिंह, निवासी जोढ़ा, ने बताया कि उसका बेटा बलकरण सिंह फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और रोज़ सुबह दौड़ लगाने जाया करता था। 2 अगस्त सुबह भी वह शहीद सराभा मार्ग पर दौड़ रहा था और पिता खुद साइकिल पर उसके पीछे जा रहे थे। जब बलकरण ऋषभ मिल्स से थोड़ा आगे पहुंचा तो जोढ़ा से सराभा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा।
परिजन उसे इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जांच अधिकारी एएसआई गुरचरण सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।