पंजाब में तबाही! चंद मिनटों में बाप-बेटे को बहा ले गया तेज बहाव, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:30 PM (IST)

होशियारपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो होशियारपुर के हरगढ़ इलाके का बताया जा रहा है। यह वीडियो न सिर्फ भयावह है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल खड़े करता है।

PunjabKesari

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी मासूम बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर पानी से भरे "चो" (छोटे नाले) को पार करने की कोशिश करता है। चो में पानी का तेज बहाव है, फिर भी दोनों किनारों से लोग निकलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अचानक, संतुलन बिगड़ता है और पिता-बेटी बाइक समेत पानी में गिर कर बह जाते है।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रास्ता बारिश के मौसम में अक्सर खतरनाक हो जाता है, लेकिन इस पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। वहीं  स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक रास्ते को लेकर तुरंत कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News