तस्वीरें: शहीद राजविन्दर सिंह को दी विदाई, पत्नी बोली- मिलने का वायदा कर दुनिया से क्यों चले गए?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 12:19 PM (IST)

तरनतारन(रमन‌): जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के नौशहरा सैक्टर में पाकिस्तानी फौज की तरफ से अंधाधुन्ध गोलीबारी दौरान शहीद हुए नायब सूबेदार राजविन्दर सिंह का बीते दिन गोइन्दवाल साहिब में सरकारी सम्मानों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मृतक देह सोमवार शाम 5 बजे गांव पहुंची।

PunjabKesari

लिंक रोड से जवान के घर तक जाती 200 मीटर गली शहीद को सलाम करने वालों के साथ भरी हुई थी। अंतिम दर्शनों के बाद शहीद राजविन्दर सिंह सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। इस मौके गांववासियों की तरफ से शहीद राजविन्दर सिंह अमर रहे, हिन्दोस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। शहीद की बेटी ने अकशजोत ने अपने पिता को सलामी भेंट की और बेटे जोबनप्रीत ने अग्नि दी। 

PunjabKesari

पत्नी बोली-मिलने का वायदा कर दुनिया से क्यों चले गए?
मृतक देह देखकर शहीद की पत्नी मनप्रीत कौर, मां बलविन्दर कौर, बेटे और दो बेटियों की आंखों से आंसू नहीं रू क रहे थे। शहीद की मां बलविन्दर कौर ने रोते हुए कहा पुत्र मेरी जगह तुम इस दुनिया से क्यों चले गए।

PunjabKesari

वहीं शहीद की पत्नी मनप्रीत कौर ने रोते हुए कहा आप हमें मिलने का वायदा कर संसार से क्यों चले गए जो खुशियां बच्चों की शादी पर मनानी थी वह हम अकेले कैसे मनाएंगे। उधर, बच्चे जोबनजीत सिंह (16), बेटी पवनदीप कौर (15) और बेटी अकशजोत कौर (10) को लोग बार-बार चुप करवा रहे थे परन्तु पिता का साया उठ जाने से बच्चे पिता को याद कर रहे थे। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News